7 Mar 2025
Credit: Urvashi Dholakia
टीवी आयकॉन उर्वशी ढोलकिया अपने किरदार 'कोमोलिका' के लिए जानी जाती हैं. 'कसौटी जिंदगी की' में ये नजर आई थीं.
पर उर्वशी के करियर में एक समय ऐसा आया, जब सालों के लिए ये स्क्रीन से गायब हो गई थीं. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उर्वशी ने अपने करियर च्वॉइसेस को लेकर चर्चा की.
उर्वशी ने कहा- मैं काफी सिलेक्टिव प्रोजेक्ट्स करने लगी थी. मैं सिर्फ वही काम करने लगी थी जो मुझे एक्साइट करता था. लोग हमेशा मेरे प्रोजेक्ट को 'कमबैक' का नाम देते हैं.
"मैं सोचती हूं कि कहां से कमबैक? मैं गई कहां थी? मैंने हमेशा क्वानटिटी से ज्यादा क्वालिटी काम करने पर भरोसा किया है. बतौर एक्टर जो रोल मुझे चैलेंज करता था, मैं वो करती थी."
"मुझे फर्क नहीं पड़ता था कि मैं लाइमलाइट में रहूं या नहीं. मुझे अपना काम अच्छा रखना था. इसलिए कुछ समय मैं गायब भी रही."
बता दें कि उर्वशी ने इस साल जनवरी के महीने में अपने बेटे के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया. दोनों मां-बेटे की परफॉर्मेंस की चर्चा दर्शकों के बीच काफी रही थी.