आधी रात बीच सड़क पर लेट गई एक्ट्रेस, आखिर ऐसा क्या हुआ?

17 Nov 2022

टीवी पर कोमोलिका बनकर राज करने वाली उर्वशी ढोलकिया फैंस की फेवरेट हैं. 

PC: viralbhayani

43 की उम्र में भी उर्वशी का स्वैग, चार्म और ग्लैमरस अंदाज बरकरार है. 

PC: viralbhayani

उर्वशी ढोलकिया रियल लाइफ में  काफी बेबाक हैं. अब एक्ट्रेस का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. 

PC: viralbhayani

उर्वशी नए वीडियो में बीच सड़क पर लेटे हुए नजर आ रही हैं. 

PC: viralbhayani

उर्वशी काफी मस्ती के मूड में हैं. वे सड़क पर लेटकर हंसकर किसी से कह रही हैं- मेरा तो काम ही लेटना है. 

PC: viralbhayani

उर्वशी सड़क पर लेटकर कहती हैं- सर, आपने नमक पर लेटाया मैं लेटी, आपने रस्ते पर लेटाया मैं रस्ते पर भी लेट गई. अब और क्या करूं?

PC: viralbhayani

उर्वशी ये सब कहते हुए खूब जोर-जोर से हंसती हैं. उर्वशी का ये मजेदार वीडियो फैंस के दिलों को जीत रहा है. 

PC: viralbhayani

उर्वशी ने कैप्शन में बताया है कि ये वीडियो उन्होंने अपनी नाइट शूटिंग के समय शूट किया था. 

PC: viralbhayani

2 बच्चों की मां का इतना जिंदादिल अंदाज देखकर फैंस भी काफी इंप्रेस हो गए हैं.

PC: viralbhayani