टेलीविजन की बहुत सी एक्ट्रेसेज हैं, जिनके लिए उम्र महज एक नंबर बन कर रह गई है. टीवी की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया भी इनमें से एक हैं.
उर्वशी 43 साल की हैं. वो दो जवान बेटों क्षितिज और सागर की मां भी हैं, पर उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनके दो बड़े बेटे हैं. या फिर वो 40 की उम्र पार कर चुकी हैं.
इन दिनों उर्वशी ढोलकिया थाइलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. उर्वशी लगातार वहां से फोटोज शेयर करके फैंस को वेकेशन की झलक दिखा रही हैं.
वहीं अब एक्ट्रेस ने बिकिनी में नई फोटो शेयर की हैं. मल्टी कलर बिकिनी में उर्वशी समंदर के बीचोबीच पोज देती दिख रही हैं.
खूबसूरत नजारे के बीच उर्वशी ढोलकिया ने स्वैग में फोटोज शेयर करते हुए जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है.
उर्वशी लिखती हैं, लोग मुझे वाइल्ड बुलाते हैं और बिना किसी शर्म के स्वीकार करती हूं.
उर्वशी का ये कैप्शन उन लोगों के लिए जवाब भी हैं, जो उन्हें बिकिनी फोटोज शेयर करने पर ट्रोल कर रहे थे. एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस सपोर्ट में आ गए हैं.
एक फैन ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ब्यूटी ओवरलोडेड. दूसरे फैन ने लिखा, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. कई फैंस एक्ट्रेस को फायर बता रहे हैं.
वहीं एक्ट्रेस को वर्कफ्रंट की बात करें, तो उर्वशी ढोलकिया इन दिनों Sony LIV के पुष्पा इंपॉसिबल शो में नजर आ रही हैं.