24 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साल 2019 में आई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. 2016 में कश्मीर के पुलवामा हमले में भारत की तरफ से लिए गए बदले पर फिल्म को बनाया गया था.
अब एक बार फिर कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने फिर देश को हिलाकर रख दिया है. पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्ट पर हमला कर कई लोगों को मार गिराया, जिसके बाद देश में शोक पसरा हुआ है.
देश की जनता में डर और दुख के साथ-साथ गुस्सा भी भरा हुआ है. इस बीच फिल्म 'उरी' के डायरेक्टर आदित्य धर ने पहलगाम हमले पर शोक और नाराजगी व्यक्त की है.
आदित्य धर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिखी, 'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर.' डायरेक्टर की ये पोस्ट वायरल हो गई है. कई यूजर्स भी उनके शब्दों से सहमत हैं.
आदित्य धर की पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी हमले पर रिएक्शन दिया है. यामी ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि पहलगाम हमले में हुई जान-माल की हानि से उनका दिल टूटा हुआ है.
फिल्म 'उरी' की बात करें तो इसमें पुलवामा हमले के जवाब में भारत की तरफ से पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया था. फिल्म के इस सीन ने फैंस को खूब रुलाया.
पहलगाम हमले की बात करें तो भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों की तलाश कर रही है. दो आतंकी पाकिस्तानी और दो लोकल बताए गए हैं. इनके स्केच एजेंसियों से जारी किए हैं.