बिकिनी ड्रेस में उर्फी जावेद का किलर लुक
उर्फी जावेद को अपने फैशन और अजब-गजब आउटफिट के लिए जाना जाता है.
उर्फी जावेद एक बार फिर अलग अवतार में सामने आ गई हैं. उन्हें बिकिनी ड्रेस पहने देखा गया.
मुंबई में उर्फी जावेद इस खूब और अजीब आउटफिट को पहने पोज करती नजर आईं.
उर्फी ने येलो कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ अंडरपैंट और हाई हील्स पहने हुए हैं.
उर्फी का यह अंदाज फैंस के बीच अभी से पॉपुलर हो गया है. उनकी तारीफ हो रही है.
अपने टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करती उर्फी यहां बर्गर का स्वाद लेती दिखीं. इसके साथ उन्होंने पोज भी किया.
उनके लंबे बालों पर भी फैंस फिदा हो रहे हैं. पहले उन्हें सेमी न्यूड लुक में देखा गया था.
उर्फी जावेद को इससे पहले सेक्सी ब्लैक साड़ी में देखा गया था. उनका यह लुक भी वायरल हुआ था.