उर्फी की हद पार! लड़की को उलटा करके कराया फोटोशूट, फैन्स देखकर चकराए

17 NOV 2023

Credit: @urfijaved

उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन और हरकतों की लिस्ट अब बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. मैडम का फैशन सेंस दिनोंदिन हद पार करता जा रहा है. 

उर्फी का नया कारनामा

एक्ट्रेस ना जाने कहां से क्या आइडिया लाती हैं, कि यूजर्स बस चकरा ही जाते हैं. सोच में पड़ जाते हैं कि अब ये है!

वैसे तो उर्फी अपने फैशन के लिए हर बार कोई ना कोई सामान का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जीते जागते इंसान का ही फायदा उठा लिया है.

उर्फी ने दो टांगों की मदद से अपने आप को कवर किया है. बिकिनी बॉटम के अलावा उनके बदन पर कोई और कपड़े नजर नहीं आ रहे हैं.

ये पैर श्वेता गुरमीत कौर के हैं, जो पहले भी उर्फी हाथों वाले आउटफिट का काम कर चुकी हैं. इसकी फोटो उन्होंने खुद शेयर की है. 

फोटो में एक महिला नीचे उल्टा होकर लेटी हुई है, टांगे ऊपर हैं. इनकी मदद से उर्फी ने खुद को ढका हुआ है. 

जाहिर है, उर्फी हैं तो उनको ऐसे फैशन सेंस पर ट्रोल होना ही है. यूजर्स ने खूब चुटकी ली और तरह तरह की बातें कही. 

एक ने कहा- अब ये क्या है और ये पहन कर जाने कहां वाली हो. दूसरे ने कहा- किसी और के बॉटम को अपना टॉप बनाना कोई इनसे सीखे. 

हालांकि उर्फी जावेद को इन ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि यही उनकी रोजी-रोटी है. उन्हें इससे कोई परहेज नहीं.