7th December 2022 Source - Instagram

उर्फी जावेद ने पहनी जाली, नकाब से छिपाया चेहरा, यूजर्स हैरान

फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने आउटफिट से लोगों को सोच में डाल दिया है. 


इस दफा उर्फी को ग्रीन कलर की जालीदार ड्रेस में स्पॉट किया गया. 


तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्फी ने बिकिनी के ऊपर जालीदार ड्रेस पहनकर अपनी बॉडी को कवर किया है. 


हमेशा की तरह नये लुक में उर्फी बेहद कॉन्फिडेंट नजर आईं, लेकिन फिर भी उन्होंने चेहरे पर नकाब पहना हुआ था.


समझ नहीं आया कि उर्फी ने अपने चेहरे को नकाब से क्यों ढका हुआ है. 


उर्फी का ये अंदाज यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो ट्रोल होना शुरू हो गई हैं. 


यूजर्स का कहना है कि उर्फी की नई आउटफिट बिल्कुल मच्छरदानी सी दिख रही है. 


वहीं कई लोग उर्फी को बेशर्म बता रहे हैं. 


अब लोगों को जो कहना था कह दिया. अब आप बताइये कि आपको उर्फी जावेद की ड्रेस कैसी लगी