4 April, 2023 PC: Instagram

एक्ट्रेस की ड्रेस पर उगी घास! ट्रोल्स बोले- संभलकर, कहीं बकरी न आ जाए

उर्फी ने घास की बनाई ड्रेस

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने फैंस से वादा किया था कि वो अब बिना मतलब अपनी स्किन शो नहीं करेंगी. 

Pic Credit: Getty Images

उन्होंने उस वादे को निभाया भी है. लेकिन अपनी अतरंगी हरकते बंद नहीं की हैं. वो एक ऐसे लुक के साथ सामने आई हैं कि यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है. 

उर्फी का नया लुक हाजिर है और इस बार उन्होंने अपने बदन पर घास उगा ली है. जी हां वही घास जो पार्क में होती है, और आप उसपर वॉक करते हैं.

उर्फी ने पहना तो नीले रंग का पैंट-सूट है. लेकिन उसपर घास चिपका ली है. हाथ-पैर और पॉकेट साइड पर घास से डिजाइन बनाया है. 

वहीं उर्फी ने इस पैंट-सूट के साथ ब्लैक प्रिंटेड बिकनी ब्रा टीमअप की है. एक्ट्रेस का अंदाज हर बार की तरह बेहद हटके है. 

उर्फी ने इन फोटोज को पोस्ट कर लिखा- ये वातावरण दिवस है! मैंने अपना काम पूरा किया. गेस करो किस चीज से बनाई है. 

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर ओरहान अवत्रमणि ने भी कमेंट कर अपना प्यार जताया है. उन्हें उर्फी का ये आइडिया बेहद पसंद आया. 

लेकिन यूजर्स ने तो उन्हें ट्रोल कर दिया. एक ने कहा- अरे बचके कही बकरी ना खा जाए आपकी ड्रेस. 

वहीं दूसरे ने कहा- हां आपने कहा था बॉडी नहीं दिखाओगी, पर ये थोड़े कहा था ऐसी हरकते नहीं करोगी. जारी रखो.