By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: Yogen Shah/ Instagram 08 November 2021

उर्फी जावेद ने 'रोते' हुए की गोवा जाने की डिमांड! 

बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के होश उड़ा रही हैं.

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने एनिमल प्रिंट ब्रालेट के साथ कमर में स्कार्फ बांधा है.

उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, 'Mujhe Goa Jaana hai, Always a beach baby '. इसके साथ ही उन्होंने रोते हुए तीन इमोजी भी बनाए हैं.


उर्फी अपने फोटोज और अलग फैशनसेंस की वजह से अक्सर ट्रोल भी हो जाती हैं.



हाल ही में उर्फी, बैकलैस टॉप पहने सिटी में स्पॉट हुईं, इस दौरान उनका ये लुक काफी वायरल हो गया था.

बाद में उर्फी ने इस बैकलेस टॉप के पीछे की कहानी भी बताई.

 दरअसल, ये टॉप उनका ही कोई टी-शर्ट था जिसे उन्होंने एक बैकलेस टॉप बना दिया था.

 एक्ट्रेस ने पिंक लिबास में भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी. एक्ट्रेस का यूनिक आउटफिट देखने लायक था. 

उर्फी पंखों से बनी मिनी ड्रेस में नजर आई थीं. गौर करें तो आपको उनकी पूरी ड्रेस सिर्फ पंखों से बनी नजर आएगी.

इंस्टाग्राम पर उनकी बैकलेस ड्रेसिंग सेंस हमेशा चर्चा में रहती है. उनकी हर ड्रेस चर्चा का विषय बन जाती हैं. 

पिछले कुछ समय में उनका झुकाव बैकलेस ड्रेसेज की ओर ज्यादा देखने को मिला है. 

कभी उर्फी शार्ट ड्रेस पर बैकलेस स्टाइलिंग कैरी करती है, तो कभी बेसिक जींस व टॉप में बैकलेस ट्राई करती हैं. 

इन ग्लैमरस तस्वीरों के साथ-साथ उर्फी के मजेदार कैप्शन भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. 

उर्फी कई बार तो विवादों में भी फंस चुकी हैं हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि उनको इन विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

उर्फी हाल ही में ब्लू रिप्ड जीन्स में स्पॉट हुईं, जो दिखने में काफी अजीब स्टाइल की थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा पहना था. 

कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. हालांकि, समय-समय पर उर्फी भी इन्हें मुंहतोड़ जवाब देती रहती हैं.

उर्फी ने कहा था "मैं बस वही पहनती हूं जो मुझे पहनना पसंद है. मैं नहीं जानती कि किस बात पर क्या तमाशा बन जाएगा या क्या होगा." 

उर्फी 2021 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया. वे शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट्स थीं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...