100 किलो का पहना गाउन, चलना-हिलना हुआ मुश्किल, एक्ट्रेस का लुक देख हैरान फैंस

14 April 2024

Credit: Instagram

ग्लैमरस डॉल उर्फी जावेद के क्या ही कहने. फैशन का जलवा दिखाकर लाइमलाइट कैसे लूटनी है उनसे बेहतर कोई नहीं जानता.

उर्फी का धमाकेदार लुक

उर्फी अपने लुक और आउटफिट के साथ रिस्क लेने से नहीं डरतीं. उनका लेटेस्ट लुक फैंस के बीच खलबली मचा रहा है.

एक्ट्रेस ने मुंबई की सड़कों पर खुद का रेड कारपेट ऑर्गेनाइज किया. इससे भी ज्यादा हैरानी वाली बात है कि उन्होंने 100 किलो का गाउन पहना.

इस रेड कारपेट के लिए उर्फी ने मुंबई पुलिस से खास परमिशन ली थी. पैप्स को उर्फी ने बताया- रेड कारपेट पर तो कोई मुझे बुलाता नहीं है.

तो मैंने खुद का रेड कारपेट क्रिएट कर लिया. ये आउटफिट कम से कम 92-100 किलो का है. ये 450 मीटर है.

मैं अपने रेड कारपेट सब खुद ही करती रहूंगी. मुझे कोई बुलाए या ना बुलाए, मैं खुद ही अपना रेड कारपेट कर लूंगी.

इस ब्लू कलर के हैवी गाउन में उर्फी जावेद ने अपनी ढेर सारी फोटोज क्लिक कराईं. वैसे उनकी ड्रेस के साथ उनका लुक भी स्टनिंग था.

इस गाउन को पहनकर उर्फी को चलने में काफी दिक्कत हुई. वो ट्रक की सीढ़ियों पर सपोर्ट लेकर रेड कारपेट पर आई थी.

उर्फी ने पैप्स को अपनी फैशन स्टाइलिस्ट से भी मिलवाया. एक्ट्रेस के इस रिस्की फैशन की लोगों ने खूब तारीफ की है.