उर्फी का न्यूड फोटोशूट, यूजर्स ने पूछा- कैमरामेन कौन है?
कहना गलत नहीं है, इस बार तो उर्फी जावेद ने हद पार कर दी है.
वाइन के गिलास को बॉडी के फ्रंट पर पर रखकर फोटोशूट कराया है.
वीडियो में बखूबी देखा जा सकता है कि उर्फी ने लोअर बॉडी को तो कवर किया हुआ है, लेकिन अपर बॉडी को नहीं.
वीडियो में सामने की ओर दो व्हाइट कलर के वाइन के ग्लास हैं, जिन्हें वह उठाती दिख रही हैं.
इसके अलावा गौर करने वाली बात है उर्फी जावेद के फेशियल एक्स्प्रेशन्स.
कैमरे में वह अपनी आईब्रोज से एटीट्यूड दिखाती नजर आ रही हैं.
हैवी मेकअप और बालों को एक अलग ही हेयर स्टाइल उर्फी ने दिया है.
बैकग्राउंड में पिंक लाइट्स व्हाइट वॉल पर पड़ती नजर आ रही हैं.
एक बार फिर यूजर्स ने उर्फी को उनके स्टाइल के लिए आड़े हाथों लिया है.