8 May, 2023 PC: Instagram

चुइंगम चबाकर उर्फी ने बॉडी पर चिपकाया, ट्रोल्स बोले- बस करो देखा नहीं जा रहा

उर्फी की अतरंगी टॉप


चुइंगम खाने के तो बहुत लोग शौकीन होते हैं, लेकिन क्या कभी किसी को चुइंगम से बने कपड़े पहने देखा है?

Pic Credit: Getty Images


अगर नहीं, तो अब देख लीजिए. फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने अब चुइंगम से बनी टॉप पहनी है.  क्यों हो गए ना हैरान?

Pic Credit: Getty Images


लेकिन ये उर्फी जावेद हैं और उर्फी के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है. उर्फी को जो चीज मिलती है, उसी के कपड़े बनाकर पहन लेती हैं. 

Pic Credit: Getty Images


अब उर्फी ने बबलगम चुइंगम से टॉप बनाकर पहन लिया है. इस अतरंगी टॉप को उन्होंने ट्राउजर संग टीम अप किया है. 

Pic Credit: Getty Images


 लाइट मेकअप और स्लीक हेयर के साथ उर्फी ने अपने लुक को फाइनलस टच दिया. 

Pic Credit: Getty Images


सबसे हैरत की बात ये है कि चुइंगम की टॉप पहनने के साथ उर्फी मुंह से चुइंगम के बबल्स भी बना रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images


उर्फी का ये लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई फैंस तो उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images


एक यूजर ने उर्फी के लुक पर कमेंट किया- बच्चों से बचकर रहना, वरना सारी चुइंगम खा जाएंगे. 

Pic Credit: Getty Images


एक दूसरे यूजर ने लिखा- चुइंगम की ड्रेस चिपचिप नहीं कर रही है क्या? एक शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- कंडोम का ड्रेस कब बना रही हो?

Pic Credit: Getty Images


उर्फी के लुक पर यूजर्स तो अपने अलग-अलग रिएक्शन दे ही रहे हैं. वैसे आपका क्या कहना है चुइंगम की टॉप के बारे में?

Pic Credit: Getty Images