अतरंगी और अनोखे फैशन से लोगों के होश उड़ाना उर्फी जावेद बखूबी जानती हैं. अनोखे लुक्स में उर्फी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.
उर्फी को क्या हुआ?
लेकिन उर्फी की नई तस्वीर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. दरअसल, लेटेस्ट फोटो में उनके चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं.
उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने चेहरे का एक फोटो शेयर किया है. एक्ट्रेस की चिन पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं.
उर्फी की चिन पर हल्का सा खून भी निकलता दिख रहा है. एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा- चिन इतनी शार्प है कि कट ही पड़ जाए.
उर्फी की इस पोस्ट ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उनके चेहरे पर चोट कैसे लगी?
लेकिन अच्छी बात ये है कि उर्फी की चोट ज्यादा गहरी नहीं है. इसलिए परेशान होने वाली कोई बात नहीं है.
इसके अलावा उर्फी का नया लुक भी सामने आ गया है. नई तस्वीरों में एक्ट्रेस टेडी-बियर से बनी जैकेट पहने दिखाई दीं.
उर्फी ने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसके ऊपर उन्होंने टेडी बियर से बनी जैकेट कैरी की.
लाइट ग्लोइंग मेकअप और स्लीक हेयर बन में उर्फी गजब की खूबसूरत लग रही हैं.
उर्फी का ये टेडी बियर वाला आउटफिट किसी को पसंद आए या ना आए, लेकिन बच्चों को जरूर अच्छा लगेगा.