उर्फी जो भी पहनती हैं लाइमलाइट में आ जाती हैं. उनका नया वीयर्ड आउटफिट चर्चा में है.
मुंबई की सड़कों पर उर्फी स्विमसूट में स्पॉट हुईं. उनका ये आउटफिट खास था.
एक्ट्रेस ने व्हाइट स्विमसूट को जालीदार स्कर्ट के साथ पहना. ये स्कर्ट यूनीक थी. इसमें सब रिवील हो रहा था.
उर्फी ने व्हाइट हाई हील्स, ग्लोइंग मेकअप के साथ अपने लुक में चार चांद लगाए.
उर्फी के कपड़ों से इतर उनका हेयरस्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है.
उर्फी का हेयरस्टाइल उनके लुक को डिफरेंट बना रहा है. एक्ट्रेस की फोटोज वायरल हैं.
उर्फी ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. सोशल मीडिया पर यूजर्स उर्फी के लुक को मिक्स्ड रिस्पॉन्स दे रहे हैं.
कुछ लोग उर्फी को स्टनर बता रहे हैं. तो कई ऐसे हैं जो उनकी स्कर्ट का मजाक उड़ा रहे हैं.