उर्फी ने बिकिनी पर ये क्या लपेटा? यूजर्स शॉक्ड
उर्फी जावेद को अपने अलग और रिस्की ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामउर्फी अब अलग अंदाज में नजर आई हैं. उन्होंने बिकिनी पर कुछ अजब पहन लिया है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामउर्फी जावेद ने बिकिनी पर अजीब-सी चीज को लपेटा हुआ है. इसे देखकर यूजर्स शॉक हो गए.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामउर्फी जावेद इस लुक में अपने लंबे बाल और टोंड फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामउर्फी के इस वीडियो पर यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह चलेंगी कैसे?
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामएक यूजर ने लिखा, 'गेहूं की बोरी कहां से ले आए.' दूसरे ने लिखा, 'ये कौन-सा कपड़ा है?'
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइससे पहले भी उर्फी जावेद अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं. उन्हें चांदी का वर्क पहने देखा गया था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामउर्फी जावेद अपनी अदाओं से यूजर्स के दिलों पर वार जरूर करती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामसोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के कई फैंस हैं, जो उनके स्टाइल के कायल है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम