27 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टॉप की जगह उर्फी ने पहनीं 'पसलियां', भड़के यूजर्स, बोले- रमजान में तो शर्म करो

उर्फी ने पहनीं पसलियां

उर्फी जावेद ने अपने नए लुक से सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा दिए हैं. एक इवेंट में उर्फी को टॉप की जगह 'पसलियां' पहने देखा गया.

रविवार शाम मुंबई में एक अवॉर्ड शो हुआ. इसमें उर्फी जावेद अपने अलग स्टाइल में शामिल हुईं.

यहां उर्फी ऑफ व्हाइट बैगी पैंट्स के साथ अनोखा 'टॉप' पहने दिखीं. उर्फी ने पसलियों की शेप की चीज को पहना हुआ था.

उनके इस अजीब अंदाज को यूजर्स बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. यूजर्स ने एक्ट्रेस को बातें सुनाना शुरू कर दिया है.

यूजर्स उर्फी जावेद को 'बेशर्म' बता रहे हैं. कई का कहना है कि नवरात्रि और रमजान के समय में तो उन्हें ऐसा कुछ नहीं पहनना चाहिए था.

एक यूजर ने लिखा, 'बेशर्म लड़की, ऐसा कपड़े फैशन के नाम पर कौन पहनता है.' दूसरे ने लिखा, 'क्या जाहिल औरत है, हद होती है.'

एक और यूजर ने लिखा, 'ये चीपनेस की हदें पार कर रही हैं अब.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये पहना क्या हुआ है. ये एकदम गलत है.'

उर्फी जावेद को अपने अलग फैशन सेन्स और आउटफिट्स के लिए जाना जाता है. अभी तक उर्फी फल, फूल और साईकिल की चेन तक से ड्रेस बना चुकी हैं.

अपने एक्सपेरिमेंट के लिए उर्फी को तारीफ मिलती है. लेकिन ट्रोल्स का सामना भी उन्हें रोज ही करना पड़ता है.