1 May, 2023 Photos: Instagram

बालों को चिपकाकर उर्फी ने ढकी बॉडी, क्र‍िएट‍िविटी देखकर फैन्स बोले- मार डाला

उर्फी ने ये क्या पहन लिया?

ग्लैमरस उर्फी जावेद जो भी पहनती हैं, उससे सनसनी मचा देती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपना न्यू लुक शेयर किया है, जो कईयों को चौंका रहा है.


लोग उनका ये लुक देख शॉक्ड हो रहे हैं. क्योंकि एक्ट्रेस ने कोई ड्रेस नहीं पहनी है. सिर्फ बालों से खुद को ढका है.


उर्फी ने बालों की लेयर्स से अपनी अपर बॉडी को कवर किया है. उन्होंने बालों को चिपकाकर शरीर पर डिजाइन बनाया है.


वीडियो में उर्फी जावेद इस रिवीलिंग लुक को शेयर कर अदाएं दिखा रही हैं. उन्होंने स्लीक हेयरबन, न्यूड मेकअप और ब्लैक हील्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है.


एक्ट्रेस ने इस लुक को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- Hairy potter ! कईयों ने उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ की तो ट्रोल करने वाले भी कम नहीं थे.


यूजर ने उर्फी और उनके फैशन को नौटंकी बताया. किसी को एक्ट्रेस का लुक देख भगवान की याद आ गई है. 


शख्स लिखता है- ऐसा सिर्फ उर्फी जावेद ही कर सकती हैं. एक यूजर ने उर्फी से पूछा- उनके पास कपड़े नहीं हैं क्या?


वैसे जो भी कहो उर्फी जावेद अपने लुक्स के साथ हर दिन नया एक्सपेरिमेंट करती हैं. वे ट्रोलिंग की परवाह नहीं करतीं.


धीरे-धीरे उर्फी को फेमस सेलेब्रिटी डिजाइनर्स भी कंसिडर करने लगे हैं. उन्हें सबसे पहले अबू जानी संदीप खोसला ने मौका दिया और काउंटिंग जारी है.