20 Dec, 2022

'चीता' बनीं  उर्फी जावेद, रिवीलिंग मोनोकनी में दिखाया टशन

दुबई में उर्फी जावेद के बीमार पड़ने की खबर सुन परेशान फैंस टेंशन भगा लीजिए.

उर्फी ने इंस्टा पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वे किलर लगीं.

तस्वीरों में उर्फी पहले की तरह शाइन कर रही हैं, उन्होंने टाइगर प्रिंट मोनोकनी पहनी है.

एक्ट्रेस को इस रिवीलिंग मोनोकनी में  जिसने भी देखा वो उनका फैन हो गया.

अपने लुक को उर्फी ने लेपर्ड प्रिंट ड्रामेटिक गलव्स और स्टॉकिंग्स संग टीमअप किया.

उनका ये कातिलाना लुक फैंस के होश उड़ा रहा है. ग्लोइंग मेकअप में वे शाइन  कर रही हैं.

हाई पोनीटेल, ब्लैक हाई हील्स में उर्फी ने लुक में चार चांद लगाए. उर्फी ने ये लुक नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट के लिए लिया.

एक्ट्रेस का फैशन स्टेटमेंटल दुबई में भी हाई है. वो एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं.