PC: Yogen Shah 31 Jan, 2023

गले में जींस लटकाकर पहुंच गईं उर्फी जावेद, यूजर्स बोले- शर्ट सूखी नहीं थी?

उर्फी जावेद ने पहनी फटी जींस

उफ्फ्फ...उर्फी जावेद ये क्या कर डाला? जी हां, उर्फी के नए लुक को देखकर लोगों का सिर चकराने लगा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अपने अतरंगी फैशन से उर्फी हमेशा ही हैरान करती हैं. लेकिन इस बार जो उन्होंने पहना है, उसके बारे में शायद ही कोई सोच पाए. 

उर्फी जावेद ने अब टॉप की जगह फटी हुई जींस लटका ली है. 

उर्फी एक साथ दो जींस पहनकर घर से निकली हैं. उन्होंने अब टॉप की जगह भी जींस ही पहन डाली है. 

उर्फी जावेद ने ना सिर्फ टॉप की जगह जींस लटकाई, बल्कि पैंट की पॉकेट में अपना फोन भी रखकर भी फ्लॉन्ट किया है.

उर्फी ने अपने ऑल डेनिम लुक के साथ रेड ईयररिंग्स पहनकर थोड़ा ड्रामा एड किया है. 

ग्लॉसी मेकअप और हाई बन में उर्फी स्टनिंग लग रही हैं. लेकिन उनका लुक देखकर आप सिर पकड़ लेंगे. 

डेनिम की तो आपने कई अनोखी ड्रेसेस देखी होंगी, लेकिन फटी जींस को इस तरह लटकाए शायद कभी किसी को नहीं देखा होगा.