आज एक और नया दिन और उर्फी जावेद अपनी एक और नई ड्रेस के साथ वापस आ गई हैं. इस बार उन्होंने बांस की टोकरी से आउट्फिट बनाया है.
उर्फी ने अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें बांस की टोकरी से बना ड्रेस पहने देखा जा सकता है.
वीडियो में बांस की टोकरी रखी देखी जा सकती है. इसके बाद टोकरी से बनी ड्रेस पहने उर्फी आती हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये ड्रेस बांस की टोकरी से बनाई गई है. मैं सोचती हूं कि ये आर्ट मरता जा रहा है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं हमेशा ये सोचती थी कि ये आर्टिस्ट कैसे बांस से बर्तन, कुर्सी और टेबल बना लेते हैं.
उर्फी के इस लुक को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. फैंस को उर्फी का आउट्फिट काफी पसंद आ रहा है.
वहीं ट्रोल्स ने उनकी खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया है. ट्रोल्स का कहना है कि उर्फी ने फिर से हद कर दी है.
एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी जी आपका टेलर कौन है?' दूसरे ने लिखा, 'समंदर के बालू से भी ड्रेस बनवा लो.' एक और ने लिखा, अब लग रहा है कि तुम पूरे तरीके से पागल हो चुकी हो.'
कई यूजर्स का कहना है कि अब उर्फी को घर के बाकी सामान से भी ड्रेस बना लेनी चाहिए. आपको एक्ट्रेस का नया लुक कैसा लगा?