उर्फी जावेद ने इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए आउटफिट्स की झड़ी लगाई हुई है. कभी टेडी बियर, तो कभी पत्थर और अब टी बैग से बनी ड्रेस पहने उर्फी नजर आईं.
उर्फी ने बनाई टी बैग से ड्रेस
सोशल मीडिया पर उर्फी ने अपनी नई वीडियो शेयर की है. इसमें वो टी बैग से बनी ड्रेस पहने अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं.
वीडियो में उर्फी पानी में टी बैग डूबा रही हैं, तब उन्हें ध्यान आता है कि इससे वो ड्रेस भी बना सकती हैं. बस फिर क्या था एक्ट्रेस ने ऐसा ही किया.
बाद में वो टी बैग की व्हाइट एंड ब्राउन ड्रेस बनाकर पहने नजर आती हैं. उनका ये एक्सपेरिमेंट काफी इम्प्रेसिव है.
उर्फी जावेद का आउटफिट देख फैंस के होश उड़ गए हैं. एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी की काफी तारीफ हो रही है. वहीं ट्रोल्स भी उनके पीछे पड़ गए हैं.
वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट किया, 'टी बैग खराब कर दिए.' दूसरे ने लिखा, 'दुनिया खतरे में है.' एक और ने कमेंट किया, 'बहुत बेकार लग रही हो.'
इससे पहले उर्फी जावेद को पत्थर से बना क्रॉप टॉप पहने देखा गया था. उनकी इस लुक में फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं.
इसके अलावा उर्फी टेडी बियर से बना आउटफिट पहनकर भी घूमती नजर आई थीं.
बच्चों के खिलौनों से बने आउटफिट को देखकर यूजर्स ने उनका काफी मजाक उड़ाया था.