उर्फी जावेद को अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. अक्सर ही उर्फी अजब-गजब सामान से बने कपड़े पहने नजर आती हैं.
अब एक्ट्रेस ने कंघी से ड्रेस बना ली है. इसे देखकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं. उर्फी ने अपने नए लुक का वीडियो भी शेयर किया है, जिसके चर्चे हो रहे हैं.
वीडियो में उर्फी जावेद अपनी छोटी बहन असफी जावेद के बालों में कंघी करती नजर आ रही हैं. उनकी बहन को ये पसंद नहीं आता और वो चली जाती हैं. इसके बाद उर्फी को आइडिया आता है.
आइडिया आने के बाद उर्फी जावेद कंघियों से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं. उनका स्टाइल देखने लायक है. कई यूजर्स इस लुक को देखकर हैरान रह गए हैं.
वहीं बहुत से यूजर्स उनका मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कंघे ले लो कंघे. 10 रुपये का कंघा सिर्फ 5 रुपये में. रस्ते का माल सस्ते में.' दूसरे ने लिखा, 'ये तो 5 मिनट वाले क्राफ्ट से भी घटिया है.'
तीसरे ने लिखा, 'मैम आप किंडर जॉय ट्राई करें एक बार.' एक और यूजर ने लिखा, 'गुलाब जामुन, रसगुल्ले का भी एक्सपेरिमेंट कर लो. कुछ बचा है अब.' एक अन्य ने लिखा, 'कंघे तो छोड़ दो.'
हाल ही में उर्फी जावेद अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आई थीं. उन्होंने बताया था कि करियर की शुरुआत में उनपर इंटीमेट सीन ना करने की वजह से 40 लाख का मुकदमा कर दिया गया था.
इसके अलावा उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा भी किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे एक शख्स ने उन्हें अपने पास बुलाकर अपने साथ इंटीमेट सीन शूट करने के लिए कहा था.