उर्फी ने पहनी 'कतरन' से बनी ड्रेस, कट्स देख लोग बोले- चमगादड़ के पंख नोच लिए क्या?

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उफ्फ! फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने अतरंगी आउटफिट से तहलका मचा दिया है. 

फिर ट्रोल हुईं उर्फी

उर्फी हाल ही में एक इवेंट में नजर आईं. हमेशा की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट से पूरी लाइमलाइट लूट ली.

इवेंट में उर्फी ब्लैक कटआउट ड्रेस में दिखीं. उर्फी की इस ड्रेस में जगह-जगह कटआउट डिजाइन देख लोगों के होश उड़ गए.  (Video: Viral Bhayani)

एक्ट्रेस की ड्रेस को देखकर लग रहा है कि जैसे इसे कतरन के टुकड़ों को जोड़कर तैयार किया गया है.

उर्फी ने अपनी इस अजीबोगरीब ड्रेस को ग्लोइंग मेकअप और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ टीम-अप किया.

बालों में एक्ट्रेस ने हाई बन बनाया हुआ है. ब्लैक ड्रेस संग उन्होंने ब्लैक हाई हील्स भी कैरी कीं.

एक्ट्रेस ने इस लुक में पैपराजी को कई पोज दिए. सोशल मीडिया पर उर्फी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं.

लोग उर्फी के इस आउटफिट का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चमगादड़ के पंख नोचकर ये ड्रेस बनाई है इसने.

दूसरे यूजर ने लिखा- कौन से चूहे ने कपड़े कुतर दिए. अन्य ने लिखा- कुत्ते ने ड्रेस काट ली है क्या?