फोटो सोर्स: योगेन शाह
31 दिसंबर 2022
टॉप की जगह उर्फी ने लटकाए क्रिस्टल, यूजर्स बोले- इसे चोर ले जाएंगे
दुबई से वापस आने के बाद उर्फी जावेद फिर से अपने फैशनेबल अंदाज के साथ चर्चा बटोर रही हैं.
उर्फी को ब्लैक स्कर्ट के साथ क्रिस्टल नेकलेस पहने हुए देखा गया.
ब्लैक हाई हील्स पहने उर्फी बैकलेस लुक में नजर आईं. उन्होंने टॉप की जगह सिर्फ क्रिस्टल नेकलेस पहना था.
उर्फी ने अपने इस बोल्ड लुक में एक वीडियो भी शेयर किया है, जो वायरल हो गया है.
उर्फी के इस लुक को देखने के बाद यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं कुछ उनकी तारीफ में लगे हैं.
यूजर्स का कहना है कि उर्फी ने क्रिस्टल पहने हैं तो अब उन्हें चोर उठाकर ले जाएंगे.
वहीं कुछ यूजर्स ये पूछ रहे हैं कि क्या उर्फी को ठंड नहीं लगती है.
यूजर्स का कहना ये भी है कि दुनिया में कुछ भी हो रहा हो, उससे उर्फी को फर्क नहीं पड़ता है.
Heading 2
उर्फी जावेद को इन दिनों स्प्लिट्सविला सीजन 14 में भी नजर आ रही हैं.
Heading 2
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...