उर्फी जावेद अपने नए लुक के साथ वापस आ गई हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई अचीवर्स अवॉर्ड्स 2023 में देखा गया था. यहां उन्होंने नेट वाली बटरफ्लाई ड्रेस पहनी.
उर्फी हुईं ट्रोल
उर्फी अपने हर लुक के साथ सुर्खियों में जगह बनाती हैं. ऐसे में अब उनके नए लुक के चर्चे भी हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने लैवेंडर कलर का बॉडीसूट पहना था. इसपर डिजाइनर बटरफ्लाई बनी थी.
मैचिंग टाइट्स, ट्रांसपेरेंट हाई हील्स, हूप्स इयररिंग और लाइट मेकअप में वो खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा था और कुछ लटों को वेट इफेक्ट के साथ खुला छोड़ा था.
अब उर्फी किसी नए लुक में नजर आएं और ट्रोल्स उनके पीछे ना भागें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. तो बस यूजर्स ने उन्हें देखकर कुछ ना कुछ कहना शुरू कर दिया.
कुछ यूजर्स ने कहा कि उर्फी मच्छरदानी पहनकर आई हैं. तो एक ने कमेंट किया, 'डस्टबिन उर्फी जावेद से बेहतर है.' एक और ने लिखा, 'कभी तो सही कपड़े पहना करो.'
एक और यूजर ने लिखा, 'इन्हें इवेंट में अंदर कैसे जाने दिया?' एक ने तो यहां तक लिखा कि 'मुझे हमेशा अफसोस रहेगा कि मैंने ये क्या देख लिया.'
वैसे कोई कुछ भी कहे लेकिन फैंस को उर्फी जावेद का अंदाज पसंद आ रहा है. वो एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी को सराह रहे हैं. कुछ का कहना है कि उर्फी 'गजब' लग रही हैं.
उर्फी अक्सर ही अलग लुक्स में दिखती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने पेड़ की छाल से आउटफिट बनाया था. इसकी खूब तारीफ हुई थी.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे उनका ब्रेकअप काफी खराब हुआ था.