17 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी ने कार की सीट से बनाई ड्रेस? फैंस बोले- कोई तो चला दो AC

उर्फी का नया लुक

उर्फी जावेद का नया लुक सामने आ गया है. इस बार लगता है वो कार सीट से अपनी ड्रेस बनाकर सामने आई हैं.

उर्फी को मुंबई में अपने नए लुक में घूमते देखा गया. वो ब्राउन लेदर ड्रेस में दिखीं.

इस गद्देदार कटआउट ड्रेस में उर्फी जावेद अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

हालांकि यूजर्स का कहना है कि इस आउट्फिट में एक्ट्रेस को गर्मी लग रही होगी.

उर्फी के साथ उनकी छोटी बहन भी नजर आईं.

उर्फी जावेद के इस लुक को देख यूजर्स उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं.

एक यूजर ने फोटोज पर कमेंट किया, 'कोई इसको काम दो, कब तक रोड पर ऑडिशन देती रहेगी.'

उर्फी को गुरुवार शाम एक गोल्डन ड्रेस में देखा गया था. उनकी ड्रेस इतनी टाइट थी कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था.

उर्फी का ये लुक काफी वायरल हुआ था. उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया.