29th December 2021

बोल्ड उर्फी साड़ी में, फैंस बोले-सब ठीक है न?

उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन एक्सपेरिमेंट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने अब कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से उनके कुछ फैंस हैरान हैं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी जावेद ने अब येलो कलर की साड़ी में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

बोल्ड अंदाज उर्फी को साड़ी में तस्वीरें देख फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Pic Crdit: urf7i Instagram

अधिकतर फैंस को उर्फी का लुक पसंद आया और फायर-हार्ट इमोजी से रिएक्ट किया. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

वहीं, एक यूजर ने हैरानी भरे अंदाज में पूछा- उर्फी, तुम्हें क्या हो गया? सब ठीक है न?

Pic Crdit: urf7i Instagram

इससे पहले, उर्फी जावेद ने ब्रा में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

तस्वीरों में उर्फी ब्रा पहने अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं. उन्होंने बालों को ओपन ही रखा है. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कबूला कि उन्हें कई बार जान देने का ख्याल आया. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने लिखा- क्या आपको पता है कि मैं कितनी बार फेल हो चुकी हूं? मैं अब गिन भी नहीं सकती हूं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने बताया- जिंदगी में कई बार लगा कि मुसीबतों से बाहर आने का तरीका सिर्फ जिंदगी को खत्म करना है. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी जावेद ने कबूला, 'मेरी जिंदगी सीरियसली बिखर चुकी थी. फेल्ड करियर, फेल्ड रिलेशनशिप.'

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने आगे बताया- पैसे ना होने की वजह से मैं खुद को लूजर समझती थी, जिसे जीने का कोई हक नहीं था. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

एक्ट्रेस ने बताया, ''मैं आज सिर्फ एक वजह से जिंदा हूं और वो यह है कि मैं कभी रुकी नहीं. मैं हमेशा चलती रही.'' 

Pic Crdit: urf7i Instagram

ब्रा में तस्वीरें शेयर पर उर्फी ट्रोल भी हुईं. एक यूजर ने पूछा- दुख जाहिर करने का यह कौन सा तरीका है?

Pic Crdit: urf7i Instagram

वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया ने उर्फी जावेद से पूछा- आपको आजकल सर्दी नहीं लग रही क्या? 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी का कहना है कि  उन्हें उनके मजहब की वजह से निशाना बनाया जाता रहा है. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उनके मुताबिक, वह फिलहाल किसी भी धर्म का अनुसरण नहीं कर रही हैं.

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने बताया कि उनकी मां एक धार्मिक महिला हैं लेकिन उन्होंने उन पर धर्म नहीं थोपा. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी के मुताबिक, उनके भाई-बहन इस्लाम का अनुसरण करते हैं, लेकिन वह नहीं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी जावेद आजकल भगवद्गीता पढ़ रही हैं. वह हिंदू धर्म के बारे में और जानना चाहती हैं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More