बोल्ड उर्फी साड़ी में, फैंस बोले-सब ठीक है न?
उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन एक्सपेरिमेंट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं.
Crdit: urf7i Instagramउर्फी ने अब कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से उनके कुछ फैंस हैरान हैं.
उर्फी जावेद ने अब येलो कलर की साड़ी में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
बोल्ड अंदाज उर्फी को साड़ी में तस्वीरें देख फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
अधिकतर फैंस को उर्फी का लुक पसंद आया और फायर-हार्ट इमोजी से रिएक्ट किया.
वहीं, एक यूजर ने हैरानी भरे अंदाज में पूछा- उर्फी, तुम्हें क्या हो गया? सब ठीक है न?
इससे पहले, उर्फी जावेद ने ब्रा में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
तस्वीरों में उर्फी ब्रा पहने अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं. उन्होंने बालों को ओपन ही रखा है.
उर्फी ने एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कबूला कि उन्हें कई बार जान देने का ख्याल आया.
उर्फी ने लिखा- क्या आपको पता है कि मैं कितनी बार फेल हो चुकी हूं? मैं अब गिन भी नहीं सकती हूं.
उर्फी ने बताया- जिंदगी में कई बार लगा कि मुसीबतों से बाहर आने का तरीका सिर्फ जिंदगी को खत्म करना है.
उर्फी जावेद ने कबूला, 'मेरी जिंदगी सीरियसली बिखर चुकी थी. फेल्ड करियर, फेल्ड रिलेशनशिप.'
उर्फी ने आगे बताया- पैसे ना होने की वजह से मैं खुद को लूजर समझती थी, जिसे जीने का कोई हक नहीं था.
एक्ट्रेस ने बताया, ''मैं आज सिर्फ एक वजह से जिंदा हूं और वो यह है कि मैं कभी रुकी नहीं. मैं हमेशा चलती रही.''
ब्रा में तस्वीरें शेयर पर उर्फी ट्रोल भी हुईं. एक यूजर ने पूछा- दुख जाहिर करने का यह कौन सा तरीका है?
वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया ने उर्फी जावेद से पूछा- आपको आजकल सर्दी नहीं लग रही क्या?
उर्फी का कहना है कि उन्हें उनके मजहब की वजह से निशाना बनाया जाता रहा है.
Pic Crdit: urf7i Instagramउनके मुताबिक, वह फिलहाल किसी भी धर्म का अनुसरण नहीं कर रही हैं.
Pic Crdit: urf7i Instagramउर्फी ने बताया कि उनकी मां एक धार्मिक महिला हैं लेकिन उन्होंने उन पर धर्म नहीं थोपा.
Pic Crdit: urf7i Instagramउर्फी के मुताबिक, उनके भाई-बहन इस्लाम का अनुसरण करते हैं, लेकिन वह नहीं.
उर्फी जावेद आजकल भगवद्गीता पढ़ रही हैं. वह हिंदू धर्म के बारे में और जानना चाहती हैं.