उर्फी ने की हद, सेफ्टी पिन से बनाकर पहनी ये ड्रेस
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर ट्रोल होती रहती हैं.
अपने अजीब पहनावे की वजह से उर्फी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
इस बार उर्फी ने ऐसी ड्रेस डिजाइन की है, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है.
उर्फी ने बिना कपड़े का इस्तेमाल किए सिर्फ सेफ्टी पिन से शॉट ड्रेस को डिजाइन किया है.
उर्फी ने बिकिनी के ऊपर सेफ्टी पिन से बनी शॉट ड्रेस पहन रखी है.
उर्फी ने बन हेयर स्टाइल और इयरिंग के साथ लुक को कम्प्लीट किया है.
उर्फी को इस ड्रेस को बनाने में पूरे 3 दिन का वक्त लगा है.
कैप्शन में उर्फी ने लिखा This dress is made entirely out of safety pins!
Pic Credit: urf7i/instagramकमेंट सेक्शन में फैंस प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं, जिसमें से एक ने उर्फी को हॉट से भी ऊपर बताया.