ब्रेकअप के बावजूद BF के साथ थी एक्ट्रेस, मिला धोखा, बोली- 4 साल मैंने...

22 Feb 2025

Credit: Uorfi Javed

एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. पर इस बार वो अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.

उर्फी का हुआ ब्रेकअप?

हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने ब्रेकअप और धोखा मिलने को लेकर बात की. हालांकि, एक्ट्रेस ने ये नहीं बताया कि वो आखिर किसे डेट कर रही थीं. 

उर्फी ने कहा- मैं एक लड़के को डेट कर रही थी. हमारा ब्रेकअप भी हो गया था. उसके बाद भी हम साथ में थे. तब भी वो मुझे टरका ही रहा था. 

"नहीं भी टरका रहा था. मैं समझ ही नहीं पा रही थी उसकी चीजें. वो और भी लड़कियों को डेट कर रहा था. पर मैं उससे अलग ही नहीं हो पा रही थी, ये सब जानने के बावजूद."

"मैं ही पागल थी. मुझे उसने कहीं न कहीं अटका कर रखा. जो मुझे जाने भी नहीं दे रहा था और वापस भी नहीं ले रहा था. वहां मेरा वो 4 साल कट गया है."

"अब मैं सिंगल हूं. मैं डेट करने के बारे में सोचती हूं. लेकिन मेरा वो एक्स्पीरियंस काफी खराब रहा. क्योंकि मैं चीजों को समझ ही नहीं पाई थी."

बता दें कि उर्फी जावेद का शो 'फॉलो कर लो यार' ओटीटी पर रिलीज हुआ था. इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ की चीजों को काफी रिवील किया था.