उर्फी का रिजेक्ट हुआ वीजा, नहीं हो पाया Cannes में डेब्यू, बोलीं- खूब रोई हूं...

14 MAY 2025

Credit: Instagram

Cannes Film Festival 2025 की शुरुआत हो चुकी हैं. कई स्टार्स अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे, लेकिन उर्फी जावेद के हाथ से ये मौका निकल गया है. 

उर्फी के मुश्किल भरे दिन

उर्फी ने बताया कि वो इस साल कान्स में अपना डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन उनका वीजा रिजेक्ट हो गया. इससे दुखी उर्फी खूब रोईं. 

उर्फी ने लिखा- मैंने काफी समय से कुछ अपलोड नहीं किया या कहीं दिखी नहीं, क्योंकि मैं एक मुश्किल दौर से गुजर रही थी. मेरा बिजनेस नहीं चला. मैंने कई और चीजें ट्राय कीं लेकिन हर जगह रिजेक्शन ही मिला. 

मुझे 'Inde Wild' की ओर से Cannes में जाने का मौका मिला था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया.

मैं एक बहुत ही क्रिएटिव आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी, मेरी टीम और मैं बहुत दुखी थे. मुझे यकीन है आप में से बहुत लोग भी रिजेक्शन से गुजर रहे होंगे. 

उर्फी ने आगे लोगों से अपील करते हुए लिखा- मैं आपकी कहानियां जानना चाहूंगी. चलो एक-दूसरे को मोटिवेट करें और सपोर्ट करें.

रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं होता. बल्कि ये आपको और मेहनत करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. अपने रिजेक्शन की कहानी #REJECTED हैशटैग के साथ शेयर करें और मुझे टैग करें. 

मैं कुछ कहानियां शेयर करूंगी ताकि दूसरों को मोटिवेशन मिले. रिजेक्शन के बाद दुखी होना, रोना, ये सब नॉर्मल है. मैं भी रोती हूं, तो क्या हुआ?

हर रिजेक्शन के पीछे कुछ सीख होती है, अगर ध्यान से देखो तो. इतने रिजेक्शन के बाद भी मैं नहीं रुक रही, और आपको भी नहीं रुकना चाहिए.

उर्फी की इन बातों से कई सेलेब्स रिलेट कर रहे हैं. कमेंट कर फैंस भी उन्हें हिम्मत देते हुए लिख रहे हैं कि आप जरूर धुआंधार वापसी करोगे.