उर्फी ने बॉडी पर चिपकाई शर्ट, फ‍िर मचाया तहलका

18 Oct 2022

उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने लुक से तहलका मचा दिया है. 

उर्फी ने अपना रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शर्ट को पहने नहीं, बल्कि चिपकाए हुए दिख रही हैं. 

जी हां, उर्फी ने शर्ट को कॉलर की जगह से गले में और स्लीव्स को हाथों में बांधा हुआ है. 

उर्फी ने शर्ट को गले और हाथों में बांधकर उसके साथ सिर्फ ब्लैक शॉर्ट पहना है. 

उर्फी ने अपने इस किलर लुक के साथ ग्लोइंग मेकअप किया है. 

डार्क शेडेड लिपस्टिक में उर्फी का लुक देखने लायक है.

उर्फी ने अपना लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आपको शर्ट पहनने के लिए शर्ट पहनने की जरूरत नहीं है. 

उर्फी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. कई लोगों का तो उनका लुक देखकर सिर चकरा रहा है.