22 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

उर्फी का बिगड़ा हुलिया, ओवर मेकअप में पहचानना मुश्किल, फैन्स की छूटी हंसी

उर्फी को पहचानना मुश्किल

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने सभी हदें पार कर डाली हैं.

सोर्स- योगेन शाह

इस बार वह कुछ ज्यादा ही ओवर करके पब्लिक में आई हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

उर्फी का लुक ऐसा है, जिसे देखकर हर कोई हंस रहा है. कोई भी अपनी हंसी कन्ट्रोल नहीं कर पा रहा है.

सोर्स- योगेन शाह

पर लगता है कि उर्फी को इन चीजों से मतलब नहीं. उनका जो दिल करता है, वह करती हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

इस बार जो उर्फी ने खुद के साथ किया है, वह अद्भुत होने के साथ शायद काबिले-तारीफ भी है.

सोर्स- योगेन शाह

बहुत कम लोग होते हैं, जिनमें ऐसा कुछ करने के गट्स होते हैं. उर्फी में यह हैं.

सोर्स- योगेन शाह

उर्फी इस बार ब्लू और पिंक शिमर से लिखे 'डर्टी' टॉप में नजर आईं. 

सोर्स- योगेन शाह

इस टॉप को उर्फी ने ब्रा की तरह कैरी किया. पीछे से यह बैकलेस था. 

सोर्स- योगेन शाह

इसके साथ उर्फी ने साटिन की ग्रे शेड में ओवरसाइज पैंट्स पहनीं.

सोर्स- योगेन शाह

इसके साथ हाई हील्स कैरी कीं. कानों में बड़े से सिम्पल हूप्स पहने थे. 

सोर्स- योगेन शाह

इसके साथ ही पिंक लिप ग्लॉस और ब्राउन काजल लगाया था. 

सोर्स- योगेन शाह

कन्सीलर और हाईलाइटर को मिक्स करके जो उर्फी ने लगाया था, वह ओवर दिख रहा था. 

सोर्स- योगेन शाह

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आईलैशेज लगाई थीं. और बालों का हेयरस्टाइल बेबी डॉल वाला रखा था. 

सोर्स- योगेन शाह

साइड से दो पार्ट्स में बाल डिवाइड करके इन्होंने पोनीटेल बनाई थीं. 

सोर्स- योगेन शाह

उर्फी के इस अंदाज को देखकर फैन्स की हंसी छूट गई. अब ट्रोल करने के साथ यूजर्स इनपर हंस भी रहे हैं. 

सोर्स- योगेन शाह