उर्फी का सामान लेकर भागा कैब ड्राइवर, एक्ट्रेस को दीं गालियां, सुनाई आपबीती
ड्राइवर लेकर भागा उर्फी का सामान
एक्ट्रेस उर्फी जावेद के साथ दिल्ली में काफी बुरा सुलूक हुआ है. इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर बताया है.
उर्फी बताती हैं कि कैसे वो दिल्ली में थीं. यहां 6 घंटे के लिए उन्होंने कैब बुक की थी. उर्फी को एयरपोर्ट जाना था.
एयरपोर्ट जाने के रास्ते में उर्फी लंच करने के लिए रुकीं. इस बीच गाड़ी का ड्राइवर उनका सामान लेकर गायब हो गया.
उन्होंने अपने एक लड़के दोस्त की मदद से किसी तरह ड्राइवर को वापस बुलवाया. ड्राइवर एक घंटे बाद नशे में धुत उनके पास पहुंचा.
उर्फी जावेद कहती हैं कि वो शख्स इतना नशे में था कि उससे चला भी नहीं जा रहा था.
उर्फी कहती हैं कि ड्राइवर ने उनसे अपनी लोकेशन के बारे में झूठ बोला. इसके साथ ही उसने एक्ट्रेस को नशे में कॉल कर उनके साथ गाली-गलौच भी किया.
जब चीजें संभाले नहीं संभल रही थीं तो उर्फी जावेद ने अपने मेल फ्रेंड से मदद ली. तब जाकर ड्राइवर उनके पास वापस आया.
उर्फी जावेद के मुताबिक, उन्हें कैब सर्विस की हेल्पलाइन से भी कोई खास मदद नहीं मिली. ऐसे में वो कहती हैं कि लड़कियों को कैब का इस्तेमाल ही नहीं करना चाहिए.
कैब कंपनी ने उर्फी से माफी मांग किनारा कर लिया. ऐसे में उर्फी ने फिर से कंपनी को झाड़ लगाई. साथ ही एक वीडियो जारी कर कहा कि कंपनी को लड़कियों की सुरक्षा पर खास ध्यान देना चाहिए.