इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड लुक्स के चलते सोशल मीडिया में छाई रहती हैं.
Pic credit: urf7iउर्फी समय-समय पर अपने सुपर सिजलिंग लुक्स इंस्टाग्राम पर फैन्स संग शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गोल्डन-ब्लैक ट्यूब टॉप में नजर आ रही हैं.
ट्यूब टॉप के साथ उर्फी ने ब्लैक कलर की धोती स्टाइल ड्रेस कैरी की है.
वीडियो में उर्फी जावेद नोरा फतेही के गाने 'दिलबर' पर डांस कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'ट्यूब टॉप पहनने के स्ट्रगल' और साथ में फनी इमोजी भी शेयर की.
ट्यूब टॉप की वजह से एक्ट्रेस Oops मूमेंट का शिकार भी हो गईं.
हाई हील्स में डांस करती उर्फी का ट्यूब टॉप फिसलता दिखाई दिया, जिसे उन्होंनें ऊपर खिसका लिया.
इससे पहले उर्फी 'ओ अंटावा' पर डांस करते हुए नज़र आई थीं. समांथा प्रभु के आइटम सॉन्ग पर उर्फी ने जोरदार डांस किया था.
उर्फी ने पुष्पा फिल्म के 'तेरी झलक अशर्फी गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाकर फैन्स को खुश कर दिया था.
बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं.
इस सीजन के बाद से ही वह अपने अजीबोगरीब ड्रेस और बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.