30 January 2022

उर्फी ने पहना ट्यूब टॉप, हाई हील्स में यूं किया डांस

Pic credit: urf7i

Heading 3

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड लुक्स के चलते सोशल मीडिया में छाई रहती हैं. 

Pic credit: urf7i

उर्फी समय-समय पर अपने सुपर सिजलिंग लुक्स इंस्टाग्राम पर फैन्स संग शेयर करती रहती हैं. 

Pic credit: urf7i

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गोल्डन-ब्लैक ट्यूब टॉप में नजर आ रही हैं.

Pic credit: urf7i


ट्यूब टॉप के साथ उर्फी ने ब्लैक कलर की धोती स्टाइल ड्रेस कैरी की है.

Video credit: viralbhayani

वीडियो में उर्फी जावेद नोरा फतेही के गाने 'दिलबर' पर डांस कर रही हैं.

Pic credit: urf7i

Heading 2

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'ट्यूब टॉप पहनने के स्ट्रगल' और साथ में फनी इमोजी भी शेयर की. 

Pic credit: urf7i


ट्यूब टॉप की वजह से एक्ट्रेस Oops मूमेंट का शिकार भी हो गईं. 

Video credit: urf7i


हाई हील्स में डांस करती उर्फी का ट्यूब टॉप फिसलता दिखाई दिया, जिसे उन्होंनें ऊपर खिसका लिया.

Pic credit: urf7i


इससे पहले उर्फी 'ओ अंटावा' पर डांस करते हुए नज़र आई थीं. समांथा प्रभु के आइटम सॉन्ग पर उर्फी ने जोरदार डांस किया था. 

Pic credit: urf7i



उर्फी ने पुष्पा फिल्म के 'तेरी झलक अशर्फी गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाकर फैन्स को खुश कर दिया था.

Pic credit: urf7i



बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं.

Pic credit: urf7i



इस सीजन के बाद से ही वह अपने अजीबोगरीब ड्रेस और बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

Pic credit: urf7i
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More