जब डांस करते-करते खिसका उर्फी का टॉप!
उर्फी जावेद अपने कपड़ों के सिलेक्शन की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहती हैं.
उर्फी अपने फैशन सेंस से सोशल मीडिया सेंसेशन में तब्दील हो चुकी हैं.
उर्फी हर बार ऐसी ड्रेस में सामने आती हैं कि उन पर चर्चा शुरू हो जाती है.
उर्फी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह उप्स मोमेंट का शिकार होते हुए बचीं.
वीडियो में उर्फी जावेद दिलबर-दिलबर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
डांस के दौरान उर्फी का टॉप खिसकने लगता है, जिसे वह किसी तरह संभालती हैं.
उर्फी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''ट्यूब टॉप पहनने की यही दुश्वारियां होती हैं.''
उर्फी जावेद अपने फैशन स्टाइल की वजह से अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं.
Crdit: urf7i Instagramउर्फी के पास भले ही बड़े प्रोजेक्ट्स न हों लेकिन अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
हालांकि, उर्फी का कहना है कि उन पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता है.