01 Feb 2022

जब डांस करते-करते खिसका उर्फी का टॉप!   

उर्फी  जावेद अपने कपड़ों के सिलेक्शन की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी अपने फैशन सेंस से सोशल मीडिया सेंसेशन में तब्दील हो चुकी हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी हर बार ऐसी ड्रेस में सामने आती हैं कि उन पर चर्चा शुरू हो जाती है. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह उप्स मोमेंट का शिकार होते हुए बचीं. 

 Crdit: urf7i Instagram

वीडियो में उर्फी जावेद दिलबर-दिलबर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

डांस के दौरान उर्फी का टॉप खिसकने लगता है, जिसे वह किसी तरह संभालती हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी  ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''ट्यूब टॉप पहनने की यही दुश्वारियां होती हैं.''

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी जावेद अपने फैशन स्टाइल की वजह से अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी के पास भले ही बड़े प्रोजेक्ट्स न हों लेकिन अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

हालांकि, उर्फी का कहना है कि उन पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

 Crdit: urf7i Instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More