10 March, 2022

'ब्रा क्यों नहीं पहनती?' उर्फी जावेद फिर ट्रोल 

उर्फी जावेद का फैशन सेंस उनको काफी मशहूर बना चुका है. 

Credit: urf7i instagram

उर्फी अब जो भी पहनती हैं, उस पर चर्चा न हो, ऐसा मुमकिन नहीं. 

Credit: urf7i instagram

उर्फी  रिवीलिंग आउटफिट्स की वजह से ट्रोल भी होती रहती हैं. 

Credit: urf7i instagram

उर्फी हाल ही में ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. 

Credit: urf7i instagram

फ्रंट से क्रिसक्रॉस कटआउट वाले इस ड्रेस में उर्फी ने कई पोज दिए.

Credit: urf7i instagram

हालांकि, ऐसा लगा रहा कि उर्फी का ये अंदाज कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. 

Credit: urf7i instagram


उर्फी ने यह तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी ड्रेस के साथ हेयर स्टाइल पर फोकस किया है.

Credit: urf7i instagram

पहले की तरह ही कुछ ट्रोल्स ने उर्फी पर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए. किसी ने ब्रा पहनने की सलाह दी तो किसी ने उन्हें ड्रामेबाज बताया.

Credit: urf7i instagram

हालांकि, उर्फी साफ कर चुकी हैं कि उन्हें इस ट्रोलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता.

Credit: urf7i instagram

ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब उर्फी अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट ना करती हों. 

Pic Credit: urf7i/instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More