उर्फी जावेद की मां हैं इतनी फिट और स्टाइलिश...लोग समझ बैठते हैं बहन
उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन के लिए ट्रोल होती रहती हैं.
फैशनिस्टा हैं उर्फी जावेद
कभी च्विंगम से बनी ड्रेस तो कभी पतले से धागे से, बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
फैशन के कारण सुर्खियां बटोरीं
उर्फी दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं.
हाल ही में उर्फी को उनकी मां के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया. वीडियो में उर्फी अपनी मां को इंट्रोड्यूस कराते भी दिख रही हैं.
उर्फी की मां का नाम जाकिया सुल्ताना है. वह बेहद स्टाइलिश हैं और फिटनेस फ्रीक हैं. वह रोजाना जिम जाती हैं.
Heading 3
उर्फी के साथ जब उर्फी की मां नजर आईं तो उन्होंने लूज व्हाइट शर्ट और पर्पल रंग का हाई वेस्ट पैंट पहना था. साथ में ब्राउन रंग का बैग भी कैरी किया था.
वहीं उर्फी ने व्हाइट रंग की लूज टीशर्ट पहनी थी, जिस पर लाल रंग के स्पॉट बने हुए थे. सिर पर यूनीक हेयर एसेसरीज कैरी की थी.
उर्फी की मां कितनी स्टाइलिश हैं, इस बात का अंदाजा आप आगे की स्लाइड्स देखकर लगा सकते हैं.
उर्फी की मां का नाम जाकिया सुल्ताना है. वह भी बेटी की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
जाकिया सुल्ताना ने इस फोटो में ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप पहना है और उसके साथ ब्लैक गॉगल्स कैरी किया है. बालों को खुला करके हैवी मेकअप किया है.
उर्फी की मां का ट्रेडिशनल लुक सभी को काफी पसंद आया है. फोटो में उन्होंने व्हाइट अनारकली सूट के साथ गोल्डन बॉर्डर वाला पिंक दुपट्टा कैरी किया है. बड़े झुमके और खुले बाल से लुक कंपलीट किया है.
जाकिया सुल्ताना ने इस फोटो में पीले रंग का गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला फुल स्लीव्स सूट पहना है. कानों में बड़े ईयररिंग्स और माथे पर मांग टीका लगाया है.
जाकिया ने इस वीडियो में ट्रांजिशन क्रिएट किया है. इसमें उन्होंने ब्लैक वूलन टी-शर्ट के साथ पर्पल पैंटसूट कैरी किया है.
व्हाइट बॉर्डर वाले स्कॉय ब्लू कुर्ते में जाकिया सुल्ताना काफी खूबसूरत लगी हैं.