उर्फी ने नहीं पहने कपड़े, बॉडी पर चिपकाए फूल
उर्फी जावेद आए दिन अपने कपड़ों को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं.
कभी पॉलीथिन पहन लेती हैं तो कभी सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस.
अब उर्फी अपने नए लुक को लेकर फिर चर्चा में हैं.
उर्फी वीडियो में बिना कपड़ों के बदन पर फूल चिपकाए नजर आ रही हैं.
न कोई टॉप ना कोई ड्रेस, उर्फी को सिर्फ फूल लपेटे देख फैंस दंग रह गए हैं.
कमेंट सेक्शन में हमेशा की तरह लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.
एक यूजर ने लिखा- बेटी पागल हो गई है क्या? तो दूसरे ने लिखा बेचारी गरीब. मेरे से लेले 2-4 कपड़े.
ड्रेस के साथ उर्फी ने ग्लॉसी मेकअप किया हुआ है. कई फैंस उनके लुक की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं.
रंग बिरंगे फूलों बनी इस ड्रेस के साथ उर्फी ने पोनीटेल बांधकर फ्रंट हेयर्स को रोल कर लुक कंप्लीट किया है.