4 April, 2022

उर्फी ने टॉप की जगह पहनी बेल्ट! लोग बोले- यही देखना बाकी था

उर्फी जावेद अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स रोकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. 

urf7i instagram 

उर्फी अब एक्टिंग प्रोजेक्ट्स के बजाए कपड़ों की वजह से सुर्खियों में हैं.

urf7i instagram 

उर्फी रोजाना कुछ ऐसा पहन रहीं, जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगती है. 

urf7i instagram 

उर्फी ने अब एक ऐसा एक्सपेरिमेंट किया, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. 

urf7i instagram 

उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह टॉप के तौर पर बेल्ट पहन रही हैं. 

urf7i instagram 

उर्फी ने बताया कि उन्होंने वेस्ट बेल्ट को क्रॉप टॉप की तरह इस्तेमाल किया है. 

urf7i instagram 

उर्फी जावेद के इस अंदाज पर बहुत सारे सोशल मीडिया ने तीखी टिप्पणी की है. 

urf7i instagram 

कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ ने इसे अटेंशन पाने का तरीका बताया. 

urf7i instagram 

एक यूजर ने तो उर्फी की आलोचना करते हुए लिखा, 'अब यही देखना बाकी रह गया था'. 

urf7i instagram 

हालांकि, उर्फी को इस ट्रोलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका एक्सपेरिमेंट लगातार जारी है.

urf7i instagram 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More