उर्फी जावेद अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स रोकने का नाम ही नहीं ले रही हैं.
urf7i instagramउर्फी अब एक्टिंग प्रोजेक्ट्स के बजाए कपड़ों की वजह से सुर्खियों में हैं.
urf7i instagramउर्फी रोजाना कुछ ऐसा पहन रहीं, जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगती है.
urf7i instagramउर्फी ने अब एक ऐसा एक्सपेरिमेंट किया, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं.
urf7i instagramउर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह टॉप के तौर पर बेल्ट पहन रही हैं.
उर्फी ने बताया कि उन्होंने वेस्ट बेल्ट को क्रॉप टॉप की तरह इस्तेमाल किया है.
उर्फी जावेद के इस अंदाज पर बहुत सारे सोशल मीडिया ने तीखी टिप्पणी की है.
कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ ने इसे अटेंशन पाने का तरीका बताया.
एक यूजर ने तो उर्फी की आलोचना करते हुए लिखा, 'अब यही देखना बाकी रह गया था'.
हालांकि, उर्फी को इस ट्रोलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका एक्सपेरिमेंट लगातार जारी है.