उर्फी ने कानों में पहने टमाटर के झुमके, बोलीं- सोने से कम नहीं इनकी कीमत

18 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी जावेद पर सच में किसी भी चीज का कोई असर नहीं पड़ता. ये बात उनकी लेटेस्ट पोस्ट से भी साबित हो रही है.

उर्फी के अनोखे इयररिंग्स

टमाटर के रेट जहां आसमान छू रहे हैं. वहीं उर्फी ने उनकी इयररिंग्स बना डाली है. 

अब भई वो उर्फी हैं, जो भी करेंगी वो हटके तो होगा ही. तो उन्होंने इस बार क्रिएटीविटी के लिए टमाटरों का इस्तेमाल कर डाला है. 

उर्फी ने वीडियो और फोटो शेयर कर जहां वो टमाटर खा रही हैं, कानों में टमाटर पहनी हुई है.  

महंगाई पर तंज करते हुए उर्फी ने कैप्शन लिखा- टमाटर आज के दौर का नया सोना यानी गोल्ड है.

वहीं उर्फी का लुक भी बेहद शानदार है. अपने सिग्नेचर स्टाइल में पोज करते हुए वीडियो बनाया है.

वहीं ब्लैक वेल्वेट स्कर्ट के साथ डीप नेक टॉप पहना है. बालों को बन में टाई किया है, और न्यूड मेकअप किया है.

साथ ही उर्फी ने सुनील शेट्टी के कम टमाटर यूज करने का बयान और एक किसान के अमीर होने की खबर भी शेयर की है.

उर्फी का ये वीडियो देख फैंस भी जमकर चुटकी ले रहे हैं. एक ने लिखा- लगता है अब  रेट गिरने वाला है. एक और ने कहा- कोई इनको टमाटर का प्राइस बता दो. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्फी कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं. वहीं खबरें हैं कि वो जल्द ही एकता कपूर की LSD 2 में नजर आने वाली हैं.