रिवीलिंग ड्रेस पहनकर सड़क पर निकलीं उर्फी
अतरंगे फैशन से सबका ध्यान खींचने वाली उर्फी जावेद सुर्खियों में हैं.
उर्फी अब जहां भी जाती हैं लोग सबसे पहले नोटिस करते कि 'आज उर्फी ने पहना क्या है'.
सेफ्टी पिन से लेकर पॉलीथीन को वो अपने फैशन में ऐड कर चुकी हैं.
टीवी सीरियल से शुरुआत करने वाली उर्फी की फैन फॉलोइंग अब बढ़ गई है.
उर्फी भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं होने देती हैं.
सोशल मीडिया पर उर्फी अजीबों गरीब कपड़ें पहनकर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं.
हाल ही में उर्फी फूलों वाली ड्रेस के लिए ट्रोल हुईं हीं थीं कि उन्होंने ब्लॉक ड्रेस पहन फिर लोगों को चौका दिया.
उर्फी ने इस बार ब्लॉक डिजाइन की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी है जिसपर हर तरफ सिर्फ व्हाइट ब्लॉक्स नजर आ रहे हैं.
हाफ ओपन हेयरस्टाइल, डार्क पिंक लिपिस्टिक के साथ पिंक हील्स पहने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
लोगों ने उर्फी को इस ड्रेस पर खूब ट्रोल किया है.
एक यूजर ने लिखा 'इसको दौरे पड़ रहे हैं क्या'.
वहीं, दूसरे ने लिखा 'गरीबों की मिया खलीफा, एक अन्य ने लिखा- 'चायपत्ती के बैग्स खोलकर लगा लिए क्या?'