27th April 2022 By: Sachin Dhar Dubey

रिवीलिंग ड्रेस पहनकर सड़क पर निकलीं उर्फी

अतरंगे फैशन से सबका ध्यान खींचने वाली उर्फी जावेद सुर्खियों में हैं.

Pic Credit: Instagram   

उर्फी अब जहां भी जाती हैं लोग सबसे पहले नोटिस करते कि 'आज उर्फी ने पहना क्या है'.

Pic Credit: Instagram   

सेफ्टी पिन से लेकर पॉलीथीन को वो अपने फैशन में ऐड कर चुकी हैं.

Pic Credit: Instagram   

टीवी सीरियल से शुरुआत करने वाली उर्फी की फैन फॉलोइंग अब बढ़ गई है.

Pic Credit: Instagram   

उर्फी भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं होने देती हैं.

Pic Credit: Instagram   

सोशल मीडिया पर उर्फी अजीबों गरीब कपड़ें पहनकर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं.

Pic Credit: Instagram   

हाल ही में उर्फी फूलों वाली ड्रेस के लिए ट्रोल हुईं हीं थीं कि उन्होंने ब्लॉक ड्रेस पहन फिर लोगों को चौका दिया.

Pic Credit: Instagram   

उर्फी ने इस बार ब्लॉक डिजाइन की थाई हाई स्ल‍िट ड्रेस पहनी है जिसपर हर तरफ सिर्फ व्हाइट ब्लॉक्स नजर आ रहे हैं. 

Pic Credit: Instagram   

हाफ ओपन हेयरस्टाइल, डार्क पिंक लिपिस्टिक के साथ पिंक हील्स पहने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

Pic Credit: Instagram   


लोगों ने उर्फी को इस ड्रेस पर खूब ट्रोल किया है.

Video Credit: bollywood.atoz

एक यूजर ने लिखा 'इसको दौरे पड़ रहे हैं क्या'.

Pic Credit: Instagram   

वहीं, दूसरे ने लिखा 'गरीबों की मिया खलीफा, एक अन्य ने लिखा- 'चायपत्ती के बैग्स खोलकर लगा लिए क्या?'   
   

Pic Credit: Instagram   
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More