4 नवंबर 2022 Source - Instagram

टॉप पहनना भूलीं उर्फी जावेद! तन ढकने को चिपकाए फूल 

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं. 

Source - Instagram

अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में उर्फी ग्रीन कलर की ड्रेस में सिजलिंग लुक लिए स्पॉट हुई थीं.

Source - Instagram

वहीं हाल ही में उर्फी ने अपना एक अतरंगी लुक जारी किया था जहां वो ट्रांसपैरेंट तरह की हाल्फ ब्रा पहने नजर आई थीं. 

Source - Instagram

कुछ दिन पहले उर्फी ने अपने एक्स बायफ्रेंड पारस के साथ फोटोज भी शेयर की थी, जिससे ऐसा लगा कि उनका पैचअप हो गया है. 

Source - Instagram

लेकिन ये उर्फी हैं जनाब, हर बारी आपकी सोच से उलट की कुछ नया कर जाती हैं और आप सोचते रह जाते हैं.

Source - Instagram

उर्फी अक्सर ही अपनी एक्सपेरिमेंटल ड्रेसेज और अतरंगी च्वाइस से अपनी टोन्ड बॉडी को रिवील करती हैं. 

Source - Instagram

लेकिन इस बार फैंस को लग रहा है कि उर्फी ने कोई अतंरगी फैशन एक्सपेरिमेंट नहीं किया है बल्कि वो टॉप पहनना ही भूल गई हैं.

Source - Instagram

वीडियो जारी कर एक्ट्रेस ने अपना नया लुक फ्लॉन्ट किया है. उर्फी ने अपने बदन को ढकने के लिए फूल चिपकाए हैं, साथ में फुल लेंथ बैगी पैंट पहना है.

Source - Instagram

लेकिन यूजर्स को ये लुक कुछ रास नहीं आ रहा है. कमेंट कर इसे बकवास के साथ-साथ बोरिंग भी कहा जा रहा है.

Source - Instagram

यूजर्स का कहना है कि उर्फी अब एक्सपेरिमेंट के नाम पर सिर्फ ब्रेस्ट ढकने वाले फैशन लाती हैं. जो कि उबाऊ है.

Source - Instagram