बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियो में हैं.
हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आईं उर्फी जावेद की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
सोशल मीडिया पर इतनी मशहूर होने के बावजूद उर्फी को टीवी की दुनिया में बहुत कम लोग ही जानते हैं.
उर्फी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैशन सेंस और बिकिनीज़ पहनने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं.
उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर कर अपने पहनावे को लेकर ट्रोलिंग करने वालों पर पलटवार किया है.
उर्फी ने कहा, ''मैं बिकिनी पहनती हूं. मैं चीप हूं. जब एक स्टार किड बिकिनी पहनती है तो वह ग्लैमरस हो जाती है.''
इससे पहले उर्फी ने कहा था कि अगर उन्हें पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वह एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जातीं.
उर्फी ने नाराजगी जताई कि लोग उनके बारे में बात करने की बजाय बस आउटफिट्स के बारे में ही बात करते हैं.
उर्फी ने आगे कहा था कि वह अपने कपड़ों से भी ज्यादा कुछ हैं. उर्फी ने पूछा, ''लोग मेरे बारे में क्यों बात नहीं करते?''
उर्फी के मुताबिक, ''चाहे मैं बिकिनी पहनूं या सलवार सूट, लोग घटिया कॉमेंट्स करते ही हैं.''
उर्फी ने बताया, ''मैं लखनऊ के एक रूढ़िवादी परिवार से हूं, लेकिन तब भी हमारे वहां पर मेरे कपड़े कभी मुद्दा नहीं रहे.''
उर्फी का कहना है, ''आज जब मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं जो मुझे पसंद हैं और लोग क्या कहते हैं, मैं इसकी परवाह नहीं करती.''
उर्फी को जब कुछ वक्त पहले स्पॉट किया गया तो वह एक शिमरी आउटफिट में नजर आई थीं.
इस लिबास में उन्होंने अपनी बैक फ्लॉन्ट की. उर्फी की ये ड्रेस काफी वक्त तक चर्चा में बनी रही.
उनकी ड्रेस से शॉर्ट दुपट्टा भी अटैच था, जिसे उन्होंने सिर पर कैरी किया था.
कुछ वक्त पहले उर्फी एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करने की वजह से ट्रोल हुईं थीं.
इसके बाद भी उर्फी कई बार अपने लिबास की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं.
पर क्या आप जानते हैं उर्फी ट्रेडिशनल ड्रेसेज में भी काफी बोल्ड दिखती हैं.
उर्फी को साड़ी पहनना भी बहुत पसंद है और इसे वह अलग-अलग तरीके से कैरी करती हैं.