24 April, 2023 PC: Instagram

ब्रालेस हुई एक्ट्रेस, सीने पर चिपकाईं बंदूकें, लोग बोले- अब गोलियां चलेंगी क्या?

उर्फी का अतरंगी का फैशन

ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने अतरंगी फैशन से बड़ा धमाका कर दिया है. उर्फी का नया लुक देखकर किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

उर्फी के लिए अतरंगी कपड़े पहनना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उनके लेटेस्ट आउटफिट को देखकर होश उड़ जाएंगे. 

Pic Credit: Getty Images

जी हां, उर्फी का नया लुक ब्रालेस है. उन्होंने ब्रा नहीं पहनी है, बल्कि ब्रा की जगह न्यूड कलर की नेट की टॉप पर दो बंदूकें बना ली हैं. 

Pic Credit: Getty Images

ब्रा की जगह दो बंदूकें चिपकाकर उर्फी सड़क पर निकल गईं और पैपराजी को कई पोज भी दिए. 

Pic Credit: Getty Images

अपने इस अनोखे टॉप को एक्ट्रेस ने ब्लैक मिनी स्कर्ट के साथ टीमअप किया. दोनों हाथों में ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट और नाक में नथनी पहनकर उन्होंने अपने लुक को फाइनल टच दिया. 

Pic Credit: Getty Images

उर्फी ने इस लुक के साथ पिंक न्यूड लिपस्टिक और पिंक ब्लशर लगाया. मस्कारा और आईलाइनर लगाकर उन्होंने अपनी आंखों को शेप दिया. 

Pic Credit: Getty Images

बालों को स्लीक लुक देकर उन्होंने चोटी बनाई है. उर्फी ने हमेशा की तरह अपने इस बोल्ड लुक को भी फुल कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन एक्ट्रेस को इतने रिवीलिंग अवतार में देखकर ट्रोल्स फिर से उनके पीछे पड़ गए. 

Pic Credit: Getty Images

एक यूजर ने उर्फी को फटकारते हुए लिखा- कोई तो एक्शन लो इस लड़की पर. दूसरे यूजर ने लिखा- मुस्लिम धर्म को खराब कर रही है.

Pic Credit: Getty Images

एक और यूजर ने लिखा- कुछ दिन बाद बंदूक की गोली गला लियो. एक अन्य यूजर ने लिखा- मानसिक बीमारी है कोई धर्म इसकी इजाजत नहीं देता. 

Pic Credit: Getty Images

वैसे उर्फी के लिए ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. एक्ट्रेस अक्सर ही हेटर्स के निशाने पर रहती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन ट्रोलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, वो बिंदास होकर अपनी लाइफ जीती हैं. 

Pic Credit: Getty Images