ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने अतरंगी फैशन से बड़ा धमाका कर दिया है. उर्फी का नया लुक देखकर किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं.
Pic Credit: Getty Imagesउर्फी के लिए अतरंगी कपड़े पहनना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उनके लेटेस्ट आउटफिट को देखकर होश उड़ जाएंगे.
जी हां, उर्फी का नया लुक ब्रालेस है. उन्होंने ब्रा नहीं पहनी है, बल्कि ब्रा की जगह न्यूड कलर की नेट की टॉप पर दो बंदूकें बना ली हैं.
ब्रा की जगह दो बंदूकें चिपकाकर उर्फी सड़क पर निकल गईं और पैपराजी को कई पोज भी दिए.
अपने इस अनोखे टॉप को एक्ट्रेस ने ब्लैक मिनी स्कर्ट के साथ टीमअप किया. दोनों हाथों में ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट और नाक में नथनी पहनकर उन्होंने अपने लुक को फाइनल टच दिया.
Pic Credit: Getty Imagesउर्फी ने इस लुक के साथ पिंक न्यूड लिपस्टिक और पिंक ब्लशर लगाया. मस्कारा और आईलाइनर लगाकर उन्होंने अपनी आंखों को शेप दिया.
Pic Credit: Getty Imagesबालों को स्लीक लुक देकर उन्होंने चोटी बनाई है. उर्फी ने हमेशा की तरह अपने इस बोल्ड लुक को भी फुल कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन एक्ट्रेस को इतने रिवीलिंग अवतार में देखकर ट्रोल्स फिर से उनके पीछे पड़ गए.
Pic Credit: Getty Imagesएक यूजर ने उर्फी को फटकारते हुए लिखा- कोई तो एक्शन लो इस लड़की पर. दूसरे यूजर ने लिखा- मुस्लिम धर्म को खराब कर रही है.
एक और यूजर ने लिखा- कुछ दिन बाद बंदूक की गोली गला लियो. एक अन्य यूजर ने लिखा- मानसिक बीमारी है कोई धर्म इसकी इजाजत नहीं देता.
वैसे उर्फी के लिए ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. एक्ट्रेस अक्सर ही हेटर्स के निशाने पर रहती हैं.
लेकिन ट्रोलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, वो बिंदास होकर अपनी लाइफ जीती हैं.