02 March, 2022

उर्फी को देखकर बोले ट्रोल्स-कभी तो सामने से ढक लो 



सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

Pic credit: urf7i

फिलहाल उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

Video credit: viralbhayani

इस वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी ने पिंक कलर का साटिन टॉप पहना हुआ है.

Pic credit: Yogen shah

फ्रंट से यह टॉप ओपन है, जिसे उर्फी ने कमर से एक मैचिंग बेल्ट के सहारे बांधा हुआ है़.

Pic credit: Yogen shah

उर्फी ने सिर पर पिंक कलर का स्कार्फ भी बांध रखा है. 

Pic credit: Yogen shah

इसके साथ उर्फी ने व्हाइट पैंट्स पहना हुए हैं.

Pic credit: Yogen shah

हालांकि उर्फी के इस लुक पर उन्हें कई यूजर्स ने ट्रोल भी किया है.

Pic credit: Yogen shah

उर्फी को इन तस्वीरों पर एक ट्रोलर ने कहा-कभी तो सामने से ढक लो.

Pic credit: Yogen shah
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More