उर्फी ने कपड़े हटाकर बॉडी में चिपकाईं चूड़ियां, यूजर्स बोले- यही देखना बाकी बचा
उर्फी कब, कहां, क्या पहनकर सामने आ जाएं, कुछ नहीं पता चलता.
इस बार व्हाइट चूड़ियों से उर्फी ने ड्रेस बनाई है.
कहना पड़ेगा, हैं तो उर्फी क्रिएटिव, लेकिन बस ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं.
उर्फी जावेद ने इस बारी व्हाइट चूड़ियों से ब्रालेट तैयार की है. फ्रंट पर सनफ्लावर बनाया है.
इन्हीं चूड़ियों की मदद से इन्होंने स्कर्ट तैयार की है. इनरवियर भी व्हाइट ही रखा है.
उर्फी की डीप रेड लिपस्टिक और पोनीटेल, जिसे वह फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
हर बार की तरह इस बार भी यूजर्स इन्हें खूब बढ़िया तरीके से ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया है कि उर्फी के इस अंदाज को देखकर उनका मोबाइल हैंग हो जाता है.
वैसे उर्फी को फर्क एक पर्सेंट नहीं पड़ता कि कौन उनके बारे में क्या कह रहा है.