15 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'फेफड़े बाहर आ गए लग रहा', उर्फी के नए लुक पर यूजर्स की छूटी हंसी

उर्फी हो रहीं ट्रोल

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने नए लुक के साथ हाजिर हो चुकी हैं. 

और ये लुक कुछ ऐसा है कि इसे देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है. 

उर्फी लाल रंग के श‍िमरी कार्ड बोर्ड के बने प्रॉप को गले में लटकाए हुए नजर आ रही हैं. इनका शेप फेफड़ों जैसा है.

दोनों फेफड़ों के साथ एक रिंग जुड़ा है जो उर्फी के गले में डला नजर आ रहा है. 

इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक साटिन स्ट्रेट पैंट्स कैरी की हैं. न्यूड मेकअप किया है और पेस्टल ऑरेंज लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया हुआ है. 

बालों में पिंक स्ट्रीक्स कराए हुए हैं और इन्हें पोनीटेल में बांधा हुआ है. 

व्हाइट एंटीक बैकग्राउंड में व्हाइट सर्कुलर लाइट्स उर्फी के चेहरे पर पड़ती नजर आ रही हैं.

इसमें एक्ट्रेस कैमरे में फुल एटीट्यूड के साथ पोज देती दिख रही हैं. 

उर्फी ये आउटफिट पहनकर दर्शकों के सामने तो आ गईं पर लोग इन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. 

एक यूजर ने उर्फी के इस लुक को देखकर लिखा है कि फेफड़े बाहर आ गए लग रहा.

एक और यूजर ने लिखा है कि दिल टूट गया उर्फी का, अच्छा हुआ टुकड़े- टुकड़े नहीं हुए.

वैसे उर्फी को इन यूजर्स से क्या ही फर्क पड़ता है. उन्हें जो करना होता है, वह करके रहती हैं.