उर्फी को अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जाना जाता है.
उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
कभी शीशे तो कभी तकिया और कतरन से उर्फी अपने आउटफिट बनाती हैं.
बिकिनी से लेकर कॉटन कैंडी तक सबकुछ उर्फी जावेद पहन चुकी हैं.
इन दिनों उर्फी कतरन का बना ड्रेस पहनने के लिए चर्चा में हैं.
अपने अजब गजब आउटफिट में फिगर को फ्लॉन्ट करना कोई उर्फी से सीखे.
उर्फी को बिग बॉस ओटीटी से पहचान मिली थी. वह इंस्टा पर भी फेमस हैं.
वैसे उर्फी जावेद अपने स्टाइल की वजह से खूब ट्रोल भी होती हैं.