2 मिलियन फॉलोअर्स होने पर उर्फी ने दिखाया 'दिल'
बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद खुशी से फूले नहीं समा रही हैं.
इंस्टाग्राम पर उर्फी के 2 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो चुके हैं.
इसे लेकर उर्फी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी ड्रेस में हार्ट शेप बनी है, जिसमें से उनकी येलो ब्रा देखी जा सकती है. उर्फी हाथों से हार्ट शेप बना रही हैं.
फोटो के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा, ''2 मिलियन का परिवार. सभी को शुक्रिया. सिर्फ प्यार.''
वैसे बिग बॉस ओटीटी में नजर आने के बाद उर्फी जावेद को पॉपुलैरिटी मिली है.
उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस और आउटफिट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramउनके अजब-गजब ड्रेसिंग सेंस और आउटफिट को लेकर उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है.
कभी वह एयरपोर्ट पर बिना बटन लगाए पैंट पहने नजर आती हैं. तो कभी मोजे से ब्रा बना लेती हैं.
कुछ दिनों पहले उर्फी ने दुपट्टे से बना टॉप पहना था, जिसको लेकर उनका काफी मजाक उड़ा था.
हालांकि, उर्फी को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
उनका फैशन सेंस ऑन पॉइंट रहता है.