एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.
वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं.
Pic credit: urf7iइस बार उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
Video credit: urf7iदरअसल, उर्फी ने टॉप की जगह जंजीरों को अपना आउटफिट बनाया है. साथ में एक्ट्रेस ने जालीदार स्कर्ट कैरी की है.
Video credit: viralbhayaniवह जंजीरों को गले में लपेटे हुए दिख रही हैं, इतना ही नहीं इन चेन्स पर अलग-अलग रंग के छोटे ताले भी लटकते हुए दिख रहे हैं.
Pic credit: viralbhayaniउर्फी इन जंजीरों वाले बैकलेस टॉप में अपनी परफेक्ट टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Video credit: urf7iउर्फी ने लेटेस्ट लुक में अपने बालों को चोटी स्टाइल में बांधा है.
Pic credit: viralbhayaniसाथ ही एक्ट्रेस ने लाइट आईमेकअप के साथ पिंक कलर की लिपस्टिक कैरी की है.
Pic credit: viralbhayaniउर्फी की इन तस्वीरों को देखकर फैन्स कह रहे हैं कि ऐसा उर्फी के अलावा कोई नहीं कर सकता है.
Pic credit: viralbhayani